हलवारा. गांव सिधवांकलां में शनिवार को मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर नाबालिग छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 13 वर्षीय अरमान आठवीं कक्षा में पढ़ता था. मिली जानकारी के अनुसार, अरमान का पढ़ाई में मन नहीं लगाता था और वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. अरमान के स्कूल के चल रहे थे. शनिवार को वह पढ़ाई की बजाय मोबाइल में गेम खेल रहा था.

अरमान की मां ने उसे गेम खेलने से मना किया और पढ़ाई करने के लिए कहा. इसके बाद अरमान ने घर में अपनी मां की चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. थाना सदर के एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि अरमान के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. खुदकुशी का कारण पढ़ाई का बोझ भी हो सकता है. पुलिस अपनी जांच कर रही है. फिलहाल अरमान के पिता खुशमिंदर सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है.