Punjab News:  पंजाब. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे. यहां उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पंजाब CM सरदार भगवंत मान ने भी हिस्सा लिया. केजरीवाल ने अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ का चेक भेंट किया. इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पंजाब के माहौल में शांति बनाए रखने की अपील की है.

 जालंधर में लोकसभा उपचुनाव सिर पर हैं. आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है. डेरा बल्लां में आकर 25 करोड़ का चेक देना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. यह चेक कांग्रेस की चन्नी सरकार ने देने की घोषणा की थी. जालंधर में रविदासिया समाज का खासा वोट बैंक है और डेरा बल्लां रविदासिया समाज का एक बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां संत निरंजनदास गद्दीनशीन हैं.

जाने डेरा सचखंड बलान के बारे में

डेरा सचखंड बलान रविदास समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण डेरों में से एक है और राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी प्रमुख भूमिका निभाता है. रविदास की शिक्षाओं के आधार पर, डेरा सचखंड बलान एक शक्तिशाली रविदासिया धार्मिक मंदिर है जो 1980 के दशक से फल-फूल रहा है. डेरा की स्थापना 21वीं सदी में हुई थी और इसे रविदासिया दलितों के लिए पवित्र माना जाता है, जो दोआबा क्षेत्र में प्रमुख हैं.