जीरकपुर। पंजाब के जीरकपुर की एक 16 वर्षीय किशोरी ने महज इसलिए सुसाइड कर लिया, क्योंकि वो अपनी गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाई. सुसाइड की इस थ्योरी की जांच अब पुलिस कर रही है. मामला जीरकपुर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नाभा गांव में खेतों में बने झोपड़ी में रह रही 16 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

जीरकपुर थाना के एसएचओ सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी आरती घरों में साफ-सफाई करती थीं. उसे पढ़ने का बहुत शौक था, लेकिन गरीबी के कारण वह उसे पढ़ा नहीं पाए. इसके चलते उनकी बेटी अवसाद (डिप्रेशन) में रहती थी. शनिवार को वह रोजाना की तरह काम खत्म करने के बाद घर लौटे तो बेटी का शव बाथरूम में लटका मिला, जिसे पड़ोसियों की मदद से उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और डेराबस्सी पहुंचाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद 174 की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है और अब आर्थिक मदद की पेशकश इस परिवार को कर रहे हैं.