लुधियाना। पंजाब में एंबुलेंस सेवा डायल-108 का संचालन करने वाली कंपनी जिगित्सा हेल्थकेयर और कर्मचारियों के बीच जारी विवाद गहरा गया है. कर्मचारी 16 नवंबर से कलम छोड़ो हड़ताल पर हैं. इसके तहत मरीजों को अस्पताल तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन इसकी रिपोर्ट कंपनी को नहीं भेजी जा रही है. Read More –Punjab News : मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल की कल गुरदासपुर में विशाल रैली, विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

इस बीच कंपनी ने 108 एबुलेंस इंप्लाइज यूनियन पंजाब के प्रधान अमनदीप सिंह बठिंडा समेत 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त कर्मचारियों में पटियाला से जोगा सिंह, मुक्तसर साहिब से सुरिंदरपाल शर्मा, होशियारपुर से गुरताज सिंह, गुरदासपुर से हरकंवलजीत सिंह, फिरोजपुर से सागर अरोड़ा, लुधियाना से मनी कुमार, मोहाली से सरबजीत शामिल है. इनकी मांगें न मानी तो कर्मचारी पक्के धरने पर बैठ जाएंगे.

उधर, यूनियन ने मोहाली में रैली करने का ऐलान कर दिया है. प्रधान अमनदीप सिंह बठिंडा और चेयरमैन मनप्रीत सिंह निज्जर ने कहा कि रैली के दौरान एंबुलेंस सेवाएं चलती रहेंगी, लेकिन जो ऑफ ड्यूटी स्टाफ होगा, वह मोहाली में एकत्रित होकर गुरुद्वारा अंब साहिब से पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के एमडी आफिस तक रैली निकालेगा. यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो पीएचएससी आफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा.