Punjab News: गुरदासपुर. गुरदासपुर जिला पुलिस ने इंटर स्टेट ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इन तस्करों ने भारी मात्रा में ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है. थाना दीनानगर की पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 19 लाख 81 हजार 100 रुपये की ड्रग मनी, 288 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं.
आपको बता दे कि पंजाब में नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा है, जिसमें व्हीकलों की चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार आरोपित अमनदीप सिंह निवासी मीरासाहिब, जिला जम्मू, अवनीत सिंह उर्फ अबी निवासी मोहम्मद यार थाना आरएसपुरा, जम्मू और दविंदर कुमार उर्फ राहुल निवासी चक्क मोहम्मद, जम्मू को संदेह के आधार पर काबू किया गया.
नारकोटिक्स अजय कुमार की उपस्थिति में आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 288 ग्राम हेरोइन और 16 लाख 80 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि शक्ति कुमार निवासी नौगरा बिशनाह, जम्मू हेरोइन तस्करी का धंधा करता है.उसी ने उन्हें गाड़ी और ड्रग मनी देकर अमृतसर से हेरोइन खरीदने के लिए भेजा था. पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
गिरोह काफी समय से पंजाब में तस्करी का काम कर रहा था. इस गिरोह का सरगना कनाडा में बैठकर तस्करी का नेक्सस चला रहा था. अब पुलिस को उसके सहित एक अन्य आरोपित की तलाश है. आरोपितों को अदालत में पेशकर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है और पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
कनाडा में बैठा है मास्टरमाइंड (Punjab News)
गिरोह का सरगना सोनू इस समय कनाडा में बैठा हुआ है. वह वहीं से पूरे गिरोह को ऑपरेट कर रहा है. यहां पर शक्ति कुमार उसका सारा कामकाज संभालता है. पुलिस अब इसमें लिप्त सभी को गिरफ्तार करने की कोशिश में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक