अमृतसर. भारत-पाक सरहद पर खालड़ा सेक्टर में रविवार दोपहर बाद काउंटर इंटेलिजेंस और बीएसएफ जवानों ने साझे ऑपरेशन में खेत में ड्रोन से फेंकी गई हेरोइन बरामद की है. काउंटर इंटेलिजेंस के मुताबिक सूचना के तहत बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने 2 घंटे तक सर्व अभियान चलाया.
तलाशी के दौरान शाम 3.32 बजे थाना खालड़ा के अधीन आते गांव दोदे सोढियां के पास किसान गुरप्रीत सिंह निवासी खालड़ा के खेत से 3 किलो हेरोइन की है. वहीं इसी तरह तस्करी और घुसपैठ रोकने के लिए तरनतारन में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के सर्च ऑपरेशन में छोटा ड्रोन बरामद किया है. हालांकि इसके साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन ड्रोन में कैमरे लगे होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं.
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को तरनतारन के गांव बीर राजा तेजा सिंह के खेत से ड्रोन मिला है. बरामद ड्रोन डीजेआई माविक-2 क्लासिक है. इसके जरिये 1 किलो तक हेरोइन की खेप भेजी जा सकती है. गौर हो कि छोटे ड्रोन में ऑटो चालित कैमरा लगा होता है, जो तस्वीरें और वीडियो भी भेजता रहता है. यही वजह है कि यह ड्रोन काफी संवेदनशील माना जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें