लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में नशे में धुत एक ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर ट्रक दौड़ा दिया. वह शुक्रवार रात ग्यासपुरा फाटक के पास गलत दिशा से घुस गया. फिर ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया और करीब आधा किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ता रहा. शेरपुर फ्लाईओवर के पास ट्रक के पहिए पटरी के बीच फंस गए और चालक ट्रक को पटरी पर ही छोड़कर चला गया. ट्रैक पर ट्रक दौड़ने की सूचना मिलते ही लुधियाना स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. Read More – Punjab News : 16 विश्वविद्यालयों का अंतर-विश्वविद्यालय युवा मेला आज से, छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

हालांकि, ब्रेक लगाने पर भी ट्रेन ट्रैक पर खड़े ट्रक से छू गई. गनीमत रही कि लोको पायलट को समय पर जानकारी मिल जाने से इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए, लेकिन गति अधिक होने के कारण ट्रेन पूरी तरह रुक नहीं पाई थी. ट्रेन की रफ्तार कम होने तथा समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12030) को भी रोक दिया गया. जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे ट्रैफिक और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंच गए और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद रास्ते में रुकी ट्रेनों को रवाना किया गया.