चंडीगढ़। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से बातचीत की. इस दौरान कई विषयों पर लोगों ने राय दी. इस सेशन के दौरान अधिकारी ने सभी को जागरूक किया और सक्रियता से हिस्सा लेने की अपील करते हुए चुनाव आचार संहिता के किसी भी तरह के उल्लंघन संबंधी आयोग को जानकारी देने लिए प्रेरित किया. Read More – Punjab News : गांव में बम मिलने से फैली सनसनी, बम स्क्वॉड और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर

लोगों को हर सुविधा देने किया जाएगा इंतजाम

सीईओ सिबिन सी ने कहा कि मतदान में आने वालों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, मतदान केंद्रों पर मीठे जल (छबील) का प्रबंध किया जाएगा. हर केंद्र पर वॉटर कूलर, पंखे, बैठने का प्रबंध और शेड होंगे. यदि मतदान के लिए पंक्ति में दस से अधिक लोग लगे होंगे तो बैठने के लिए कुर्सी की सुविधा प्रदान की जाएगी. बच्चों के लिए विशेष क्रेच रूम, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग कतारों और हर मतदान केंद्र पर कम से कम एक व्हीलचेयर की उपलब्धता को यकीनी बनाया जाएगा.