भटिंडा। पंजाब में पराली जलाने वाले किसानों पर की जा रही पुलिस कार्रवाई से भयभीत एक किसान ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने वाले किसान का नाम गुरदीप सिंह है, जो भटिंडा के गांव कोठा गुरु का रहने वाला था. 35 वर्षीय गुरदीप सिंह अपने खेतों में पराली जला रहा था कि उसी समय पुलिस-प्रशासन की टीम ने वहां रेड कर दी. सरकारी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को देखकर गुरदीप सिंह घबरा गया और केस दर्ज होने से डर से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरदीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Read More – चंडीगढ़ : सैक्टर 40 के नजदीक एक प्राईवेट स्कूल में गैस लीक

मिली जानकारी के अनुसार, गुरदीप सिंह के पास छह एकड़ जमीन है. इसी जमीन में खेतीबाड़ी करके वह अपने घर का गुजारा चलाता था. पिछले दिनों धान की कटाई के बाद गुरदीप सिंह खेतों में बची हुई पराली को ठिकाने लगाने का कोई तरीका ढूंढ रहा था. जब आसपास के इलाके में उसे पराली का प्रबंधन करने लायक कुछ नहीं मिला तो गुरदीप सिंह को मजबूरन उसमें आग लगाने का फैसला करना पड़ा, क्योंकि गेहूं की बिजाई के लिए खेतों को जल्दी खाली करना आवश्यक था. सोमवार सुबह जब गुरदीप सिंह अपने खेत में पराली जला रहा था, उसी समय बठिंडा के एडीसी और पुलिस की टीम ने वहां रेड कर दी. सरकारी अफसरों और पुलिसवालों को अपनी तरफ आते देखकर खेतों में खड़ा गुरदीप सिंह घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ. फिर गुरदीप सिंह ने केस दर्ज होने के डर से आत्महत्या कर ली.