कपूरथला। कपूरथला श्री गोविंदवाल साहिब मार्ग पर स्थित गांव खीवाल की पत्ती जहांगीरपुर 30 युवक ने घर में पड़ी गुल्ली डंडा नाशक गलती से निगल ली. इस कारण उसकी सेहत बिगड़ गई. परिजन उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल से आए हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने उसे अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृत की पहचान इंजीत सिंह पुत्र मुख्तार सिंह के रूप में हुई है.
इंद्रजीत सिंह के भाई ने माना दगा की पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई किसान था. उसका एक बेटा एक बेटी है. इसने बुधवार को घर में पड़ी गुल्ली डंडा नाशक दवाई निगल की जिस कारण उल्टियां करने लगा और बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले गया हांसे डॉक्टर ने उसे अमृतसर से कर दिया. जहां पर इलाज के दौरान इंद्रजीत सिंह ने वीरवार को दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी कंवरजीत सिंह के मुताबिक शव को कब्जे में ले लिया और मृत के भाई व परिजनों के पर धारा 174 की कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें