Punjab News: पंजाब स्टूडेंट यूनियन की ओर से खटकड़ कलां (Khatkar Kalan) स्थित स्वास्थ्य केंद्र से शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाने के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो पर काली स्याही पोतने के आरोप में तीन आरोपियों को नामजद FIR के साथ साथ 5-7 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

बंगा पुलिस (Banga Police) के मुताबिक खटकड़ कलां (Khatkar Kalan) में स्थित आम क्लीनिक के डॉक्टर सरबजीत सिंह ने लिखित शिकायत दी थी कि कुछ शरारती लोगों ने क्लीनिक पर लगे बोर्ड पर काली शाही से कालिख पोत दी है. उन्हें इस घटना की जानकारी वहां पर काम कर रहे ठेकेदार ने फोन पर दी थी, जिसने बताया कि सोमवार शाम को सात बजे कुछ लोग क्लीनिक में आए और उन्होंने बोर्ड को नुकसान पहुंचाया.
जिस पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों धर्मकोट के बलजीत सिंह, मल्लूपोता के कमलजीत व गांव बरनाला कलां के राजू तथा 5-7 अज्ञात लोगों पर IPC की धारा 188 व प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CS को एक्सटेंशन देने पर AAP ने BJP से पूछे 10 सवाल
- Winter Skin Care Tips: सर्दी में अंडा खाकर बनाएं सेहत, और skin में लगाकर पाएं निखार…
- Tesla की मांग पर अधिकारी ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में किसी खास कंपनी को कभी नहीं देंगे प्रोत्साहन
- जहरीली रोटी: खाने के बाद होने लगी उल्टियां, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
- जुड़वा नहीं ये है तिड़वा भाई, इनके नाम है यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड