Punjab News: एक पूर्व सरपंच ने महिला के साथ अश्लील हरकतें की है जिसके बाद इसकी शिकायत महिला ने पुलिस के पास की है. मामला अब पुलिस तक जाने के बाद आरोप दर्ज किया गया है. जब महिला के साथ अश्लील हारते की गईं तब वह कार में थी, ऐसा महिला ने बयान दिया है.
यह मामला सामने आने के बाद पूर्व सरपंच को लेकर तरह तरह की बात होने लगी है. संगरूर जिले के लेहरा कस्बे की रहने वाली पीड़िता ने पातड़ां पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 24 दिसंबर को वह और उसका ड्राइवर व परिचित राम सिंह पातड़ां का पूर्व सरपंच कर्मजीत सिंह के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर भगत सिंह चौक पातड़ां में कार में बैठे बातचीत कर रहे थे. जहां पूर्व सरपंच ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. जब उसने उसे रोका तब भी वह उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा. इससे महिला ने आपत्ति की लेकिन सरपंच ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार बदतमीजी करते रहा.
Punjab News. पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने कर्मजीत सिंह गांव सलेमगढ़, थाना मूनक, निवासी जिला संगरूर के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है. अब देखना है कि सरपंच के तरफ से इस मामले में क्या जानकारी सामने आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें