फाजिल्का. थाना सिटी पुलिस ने एप्पल फोन और घड़ियां देने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी मारने वाले आरोपी पर मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी एचसी मनजीत सिंह के मुताबिक उनको मनप्रीत सिंह वासी ओडा बस्ती जैन गली फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि राघव नारंग व उसके पिता रत्न नाथ नारंग वासी गांधीनगर नजदीक डीसी कांप्लेक्स अबोहर रोड फाजिल्का एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन व एप्पल वाच बेचने का काम करते हैं. फरवरी 2021 में उसने तथा उसके दोस्त चंदन ने अपना एप्पल कंपनी के मोबाइलों व एप्पल वाच का कारोबार शुरू करने के लिए राघव नारंग व उसके पिता रत्न नाथ नारंग के साथ बातचीत की थी.
उनके साथ यह सौदा हुआ कि राघव नारंग उनको मोबाइल व घड़ियां लाकर देगा. इस प्रकार उन्होंने कुल 17 लाख रुपए की पेमेंट राघव नारंग को दी. उक्त 17 लाख रुपयों के बदले न तो राघव नारंग ने उनको एप्पल फोन व वाच दिए और न ही उनके पैसे लोटाए. इस प्रकार आरोपी राघव नारंग ने मनप्रीत सिंह के साथ 4 लाख 64 हजार रुपए, उसके दोस्तों चंदन से 10 लाख 75 हजार रुपए, कर्ण कंबोज से 75 हजार व इशान के साथ क्रमश 86 हजार रुपए सहित कुल 17 लाख रुपए की ठगी मारी है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.