तरनतारन। शहर के सरहाली रोड पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मेडिकल स्टोर के संचालक पर तीन अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दुकानदार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की बात सामने आई है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

मेडिकल स्टोर संचालक बीरू राम ने पुलिस को बताया कि करीब दो दिन पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था, जिसमें खुद को प्रभ दासूवाल गैंग का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. कॉल के बाद वह घबरा गया था, लेकिन रोजमर्रा की तरह दुकान खोलकर काम करता रहा. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक दुकान के सामने पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली शटर पर जा लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही तरनतारन सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.