Punjab News: साइबर ठगों के साथ मिलकर बैंक मैनेजर द्वारा एनआरआई (NRI) के खातों से 57 लाख की ट्रांजेक्शन करने के मामले में लुधियाना साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. साइबर सेल ने बैंक मैनेजर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के गया निवासी कुमार लव, उत्तरप्रदेश निवासी नीलेश पांडे, ग्रेटर नोएडा निवासी अभिषेक सिंह और धांधरा रोड निवासी सुखजीत सिंह के रूप में हुई है. उनके कब्जे से पुलिस ने 17.35 लाख की नकदी, 7.24 लाख खातों में सीज, यूपी नंबर की गाड़ी, आठ एटीएम, 4 फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक एनआरआई रमनदीप सिंह और उनकी बहन के खाते एचडीएफसी बैंक में था. कुछ समय पहले उनके खातों से 57 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हुई थी. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी. जांच में पता चला कि सुखजीत सिंह जोकि एचडीएफसी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा था, उसके संबंध कुमार लव के साथ थे. लव ने उसे किसी बड़े खाते की डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा था. इस दौरान सुखजीत को रमनदीप के अकाउंट के बारे में पता चला, जिसमें अक्सर विदेश से बड़ी ट्रांजेक्शन्स होती थीं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें