चंडीगढ़। जज को एचडी चैनल न देने और बिना पूछे कनेक्शन काटने के मामले में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमीशन ने नेट प्लस ब्रॉडबैंड पर 15 हजार रुपए हर्जाना लगाया है.

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज जयबीर सिंह ने अपने घर में इंटरनेट कनेक्शन लगवाया था. लेकिन उन्हें बेहतर सर्विस नहीं मिली तो उन्होंने कंज्यूमर कमीशन में केस फाइल कर दिया. जयबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने कंपनी से 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लिया था. जिसमें कंपनी ने उन्हें इंटरनेट के अलावा 7-8 ओटीटी एप और 340 से ज्यादा एचडी चैनल देने थे. लेकिन चैनल के लिए कंपनी ने उनसे 1500 रुपए अलग से चार्ज कर लिए.

इस पर उन्होंने 1499 रुपये का प्लान ले लिया. इस प्लान में भी कंपनी ने उन्हें एचडी प्लस चैनल नहीं दिए. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी मर्जी से उनका ब्रॉडबैंड कनेक्शन ही काट दिया. उन्होंने कनेक्शन काटने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया गया.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें