Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में मौर रोड पर स्थित एक घी उत्पादन फैक्ट्री पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर सैंपल एकत्र किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान सामने आए वीडियो और सबूतों से पता चला कि फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांडों के तहत उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. खासतौर पर देसी घी की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं, क्योंकि फैक्ट्री मालिकों ने दावा किया कि वे केवल वनस्पति तेल (वेजिटेबल ऑयल) बनाते हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक शिकायत के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा. जांच के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री में रिफाइंड ऑयल, वनस्पति तेल और देसी घी के टिन तैयार किए जा रहे हैं, जो संदेह के दायरे में हैं. हैरानी की बात यह है कि एक ही FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) लाइसेंस नंबर के तहत 9 अलग-अलग ब्रांडों के स्टीकर और पैकेजिंग सामग्री पाई गई. नियमों के अनुसार, एक FSSAI नंबर के तहत केवल एक ब्रांड का उत्पादन हो सकता है.
स्वास्थ्य विभाग ने वेजिटेबल ऑयल और अन्य उत्पादों के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. त्योहारी सीजन में नकली देसी घी की बाजार में आमद की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
स्थानीय एनजीओ ‘स्वच्छ मुक्तसर’ के दीपक गर्ग ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने भले ही सैंपल ले लिए हों, लेकिन अन्य विभाग निष्क्रिय हैं. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में एक ही लाइसेंस पर 9 ब्रांड संचालित हो रहे हैं और श्रम विभाग की कोई पंजीकरण जानकारी नहीं है. इससे त्योहारी सीजन में नकली और घटिया उत्पादों के बाजार में आने का खतरा बढ़ गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें