चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा की हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकील पर हमले और एसोसिएशन के प्रधान से हाथापाई के मामले में पुलिस के रवैये पर रोष जताया है. एसोसिएशन ने 19 फरवरी को हाई कोर्ट में काम निलंबित रखने का निर्णय लिया है. सोमवार को दोबारा बैठक के बाद इस दिशा में आगे की रणनीति तय की जाएगी. Read More – Punjab News : केंद्र से 1200 करोड़ का पैकेज दिलाएं पंजाब सरकार, जाने किसने की मांग…

बताया जा रहा है कि सेक्टर-28 में शुक्रवार को कुछ लोगों ने हाई कोर्ट के वकील पर हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गए थे. इस दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान विकास मलिक भी वहां मौजूद थे और उनके साथ भी हाथापाई की गई थी. वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. कई घंटों बाद एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन उसमें भी मामूली धाराएं ही लगाई गई.

ऐसे में बार एसोसिएशन ने हमले और पुलिस के रवैये की निंदा की है. अपने विरोध को प्रदर्शित करने के लिए बार एसोसिएशन ने सोमवार को हाई कोर्ट में काम निलंबित रखने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन ने सभी वकीलों से आह्वान किया है कि सोमवार को अदालत में पेश न हों. कल बार की दोबारा बैठक होगी और इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.