जालंधर। पंजाब के जालंधर में पिछले दिनों पति की ओर से अपनी पत्नी और 4 दिन के नवजात बच्चे को कड़ाके की सर्दी में पूरी रात घर के बाहर बैठाने से बच्चे की मौत हो गई थी. अब अदालत के आदेशों पर मां की मौजूदगी में पुलिस ने बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया है. बच्चे के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बच्चे की मां का आरोप था कि उसका पति अपनी साली से शादी की जिद कर रहा था और उसने 4 दिन के बच्चे और उसे देर रात घर से निकाल दिया. महिला और बच्चा पूरी रात कड़ाके की ठंड में बाहर गली में सोए. बच्चे ने ठंड लगने के कारण दम तोड़ दिया.
अब फिल्लौर कोर्ट चिकित्सकों का बोर्ड बच्चे का पोस्टमार्टम करेगा. इस दौरान इलाका तहसीलदार और डीएसपी सिमरन सिंह मौजूद रहे. पुलिस की तरफ से फिल्लौर के मुख्य चिकित्सक अधिकारी को लिखित में कहा गया है कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से करवाया जाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक