चंडीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस में सेंध मारी के प्रयास में जुटी हुई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान के जाने के बाद भाजपा अब कांग्रेस के कई दिग्गजों को BJP में शामिल कर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. रविवार को होने वाली किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों की बातचीत में समाधान निकालने की पूरी संभावना है और इसके बाद भाजपा का ऑपरेशन कांग्रेस शुरू होगा. Read More – Punjab News : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चरित्र संदेह बना हत्या का कारण, आरोपी फरार
नेहरू गांधी खानदान के सबसे करीबी और 7 बार के सांसद रहे कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं.
उधर अकाली, भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह की अपने दोनों भाइयों समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है.
अकाली दल के नेताओं के मुताबिक, यह बैठक औपचारिक है. कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका में रहने वाले सुरजीत सिंह के भाई को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था. अब उसी का धन्यवाद करने सुरजीत सिंह अपने भाइयों के साथ अमित शाह से मिले हैं.
भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों में पार्टी बड़ा सियासी धमाका करने जा रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भाजपा के संपर्क में है और उनसे लगातार बातचीत के बाद उनके पाला बदलने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के अटकलें को देखते हुए पार्टी ने उनके बेटे नकुलनाथ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. इससे स्पष्ट है कि कमलनाथ अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक