Punjab News: लुधियाना. लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी का अंतिम संस्कार सरकारी सम्मान के साथ किया गया. उनके बेटे विश्वास बसी ने चिता को मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत प्रदेश भर से विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केवीएम स्कूल के पास स्थित श्मशान घाट पहुंचे.
शुक्रवार रात लगभग 12 बजे गोली लगने के कारण गोगी का निधन हो गया. उनका पोस्टमॉर्टम शनिवार (11 जनवरी) को डीएमसी अस्पताल में किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से में लगी और बाईं ओर से निकल गई.
पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को घर लाया गया. शाम 4 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार लुधियाना के केवीएम स्कूल के पास स्थित श्मशान घाट में किया गया. उनके बेटे विश्वास बसी ने चिता को अग्नि दी.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Punjab News)
डीसीपी जसकीरत सिंह तेजा ने बताया कि इस्तेमाल किया गया हथियार 25 बोर का था. नौकर ने बयान दिया कि हथियार से केवल एक गोली चली थी. हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि विधायक की मौत किन परिस्थितियों में हुई. तेजा ने कहा कि अब तक डिप्रेशन या किसी और व्यक्तिगत समस्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पोस्टमॉर्टम डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई. सूत्रों के अनुसार, गोली गोगी के सिर के दाहिनी ओर से लगी और बाईं ओर से निकल गई.
गोगी ने कभी व्यक्तिगत काम के लिए संपर्क नहीं किया – मान
विधायक गोगी की मौत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “गोगी ने कभी भी अपने निजी काम के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया. वह हमेशा जनता के कार्यों के लिए मेरे पास आते थे. उनके द्वारा किए गए काम को हमेशा याद किया जाएगा. मैं अक्सर उनके साथ फोन पर बात करता था.”
ALSO READ THIS: सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा हुआ मंजूर, मार्च के महीने में अकाली दल को मिलेगा नया अध्यक्ष…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें