फिरोजपुर। नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत जिला प्रशासन फिरोजपुर और कानूनी सेवा प्राधिकरण फिरोजपुर की ओर से वीरइंद्र अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष कानूनी सेवा प्राधिकरण और डीसी राजेश धीमान के नेतृत्व में एक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. यह मैराथन दौड़ 26 अक्टूबर को होगा. इस दौड़ के बारे में जानकारी देते हुए एकता उप्पल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सूरज कुमार पीसीएस सहायक आयुक्त फिरोजपुर ने कहा कि यह दौड़ सुबह 7 बजे गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब प्रति से शुरू होगी और गोल्फ ग्राउंड से होकर वापस सारागढ़ी गुरुद्वारा पहुंची साहिब फिरोजपुर छावनी खत्म हो जाएगी. Read More – पंजाब सरकार ने किया औद्योगिक एडवाइजरी आयोग का गठन, आयोग के प्रमुख को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
इस दौड़ में एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक, खिलाड़ी, सामाजिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी भी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य फिरोजपुर के लोगों को नशे के खिलाफ अभियान को लेकर जागरूक करना और क्षेत्रवासियों को फिरोजपुर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है. इस दौरान सोहनलाल एसपी अशोक बहल सचिव रेडक्रॉस के अलावा शिक्षा विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक