संगरूर। जिले से एक अनहोनी घटना सामने आई है, जिसमें एक बस में खड़े-खड़े आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तफ हाहाकार मच गया. लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर बस में आग लगने का कारण क्या है. राहत वाली बात यह रही कि बस में कोई भी यात्री नहीं था. सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया.

जानकारी के अनुसार, जाखल-बुढलाडा रोड पर एक प्राइवेट बस को भयानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई. गर्मी की वजह से बस के कांच भी टूट कर गिरने लगे, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गया थे. जहां यह हादसा हुआ उसके पास में ही एक पेट्रोल पंप था, अगर बस की आग पर समय रहते काबू में नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि बस के टायर में हवा भरी जा रही थी, और इसी समय उसमें स्पार्क हुआ, जिससे बस में आग लग गई. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. राहत की बात रही कि जब बस में आग लगी तब कोई भी उसमें यात्री मौजूद नहीं थे. अगर यात्रियों से भरी बस रहती तो घटना का अंजाम बहुत खराब होता.