फाजिल्का/जलालाबाद. साल 2015 के नशा तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार नामजद विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के रिमांड में शनिवार को अदालत ने 2 दिन की और वृद्धि की है. गौरतलब है कि इससे पहले अदालत ने 3 बार 2-2 दिन का खैहरा का रिमांड दिया गया था यानी यह चौथा मौका है. दोपहर बाद 3 बजे खैहरा को सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच जज श्रीरामपाल की अदालत में पेश किया गया. मुकद्दमे की पैरवी करते हुए सरकारी वकील बलजीत सिंह ने सरकार का पक्ष अदालत में रखकर पुलिस जांच में खैहरा के पासपोर्ट की जांच की मांग को लेकर रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की है. Read More- 18 सीनियर आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
बचाव पक्ष में फाजिल्का से वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कंबोज, जलालाबाद से वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन मिड्डा और फिरोजपुर से वरिष्ठ अधिवक्ता गुरजेश बजाज ने विधायक खैहरा के रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा कि खैहरा के पासपोर्ट की एक-एक कॉपी जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस को पहले जमा कराई गई है. बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने विधायक खैहरा को दो दिन के और रिमांड पर भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम सुखपाल सिंह खैहरा को लेकर चली गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक