Punjab News: अमृतसर. पंजाब पुलिस ने झारखंड के मजदूर की हत्या के मामले में खुलासा किया है. ये खुलासा एसएसपी भागीरथ मीणा ने किया है. ये पूरा मामला थाना काठगढ़ के तहत पड़ते गांव माणेवाल-मुत्तों क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले नग्न हालत में एक युवक की लाश मिली थी.पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी भागीरथ मीणा ने कहा कि सूचना के आधार पर थाना काठगढ़ पुलिस ने गांव माणेवाल-मुत्तों क्षेत्र में स्थित बिस्त दोआब नहर पर बने साईफन में से एक अर्द्धनग्न व्यक्ति की लाश 4 जनवरी को बरामद की थी. जिसके चलते पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, क्योंकि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे.
पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान झारखंड के रहने वाले मजदूर विजय के रूप में हुई. वह गांव मुत्तों की सोसायटी के साथ दारा सिंह निवासी गांव माणेवाल की मोटर पर साथी मजदूर चरकू बरजो उर्फ जग्गू, हरदी बेड़ा निवासी डुरीलारी जिला सिडेगा झारखंड, परिवार के साथ करीब 2 माह से आकर रह रहा था. जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक विजय के जग्गू की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके बारे में उन्हें पता चल गया था. आरोपी जग्गू ने अपने दामाद सेमा हसा पुरती निवासी जिला खुंटी झारखंड व परिवार के एक नाबालिग बच्चे के साथ मिल कर 1 जनवरी को रात में विजय के सिर पर डंडों से वार करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने मृतक के शव को मोटर के पास ही नहर के किनारे पुली के नीचे पानी में फेंक दिया.
एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है.