फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा के गुरुद्वारा छेवीं पातशाही चौड़ा खूह में हुए हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब बेअदबी की कहानी गढ़ विशाल का कत्ल करने वाले निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. नए खुलासे में पुलिस रिमांड पर चल रहे निहंग रमनदीप सिंह का कपूरथला पुलिस ने सरकारी सिविल अस्पताल की लैबोरटरी में डोप टेस्ट करवाया. इसमें पता चला कि आरोपित के खून के नमूनों में व्यूपरनोर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन के अंश पाए गए.
हालांकि, इस पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. उधर, विशाल कपूर का शव करतारपुर के रहने वाले उसके चाचा को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया. इससे पहले एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा था कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खूह में निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ ने युवक की हत्या पब्लिसिटी के लिए की थी. मृतक की पहचान विशाल कपूर के तौर होने के बाद एडीजीपी ढिल्लो ने यह खुलासा किया था.
पब्लिसिटी के लिए की थी हत्या
फगवाड़ा में गुरुद्वारा छठी पातशाही, चौड़ा खुह में निहंग रमनदीप सिंह ने बेअदबी की झूठी कहानी की आड़ में युवक विशाल का कत्ल कर दिया था. इस मामले में पुलिस की तरफ से रोजाना नए खुलासे किए जा रहे हैं. अदालत ने आरोपी निहंग सिंह रमनदीप सिंह उर्फ मंगूमठ को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिस सुक्खी-तुस्सी का लिंक ढूंढ रही
एडीजीपी के अनुसार, रमनदीप सिंह को कुछ संदेहास्पद स्रोतों से फंडिंग हो रही है. इसका जिन ग्रुप के साथ तालमेल है, उसमें कोई एक साल पहले तो कोई दो साल पहले निहंग बना है. रमनदीप खुद भी कुछ अर्से पहले ही निहंग बना है. रिमांड दौरान इन ग्रुपों के साथ साजिश के एंगल से भी जांच आगे बढ़ा रही है. मामले में और कौन लोग शामिल हैं या फिर ऐसी हरकतें करने वाला कौन ग्रुप है, इसे भी जांच में शामिल किया गया है. मरने से पहले विशाल के बताए सुक्खी व्यक्ति के सवाल पर एडीजीपी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों की पहचान करनी हैं. एक तो सुक्खी दूसरा तुस्सी की तलाश कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक