चंडीगढ़। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देशव्यापी आह्वान पर पंजाब से हजारों की संख्या में किसान चंडीगढ़-मोहाली बार्डर पर धरने पर बैठ गए हैं. Read More –इंदौर में पकड़ाए पंजाब के बदमाशः शेरा गैंग के लिए खरीद कर ले जा रहे थे हथियार, पूछताछ में कई खुलासे
एसकेएम के तहत किसान संगठनों ने 2020 में किसानों के ऐतिहासिक दिल्ली चलो आंदोलन की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. किसान संगठन पंजाब अंब साहिब में इकट्ठा हुए. पुलिस ने 11 स्थानों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है, जहां से किसानों के चंडीगढ़ में प्रवेश करने की उम्मीद है.
चंडीगढ़ बार्डर पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाटर कैनन और एंटी रियॉट फोर्स तैनात किया है. किसान नेता रुल्दू सिंह मानसा ने दावा किया कि करीब 3,000 ट्रैक्टर ट्राली चंडीगढ़ पहुंच रही है और यहां हजारों की संख्या में किसानों के इकट्ठा होने की संभावना है. हम तब तक यहीं डटे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती. किसान संगठनों के आह्वान कर गांव-गांव से चंडीगढ़ बार्डर पर पहुंचे किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में राशन, गैस सिलेंडर, बड़े बर्तन, बिस्तर और जनरेटर लेकर पहुंचे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक