अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन से अटारी से सटे सीमावर्ती गांव रानिया में फेंकी गई 400 ग्राम हैरोइन बरामद की है. इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पाकिस्तानी ड्रोन हैरोइन की खेप फेंक कर वापस लौट गया. Read More –Punjab News : DSP पर लगा पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने का आरोप, नोटिस जारी

बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान अटारी सैक्टर में गश्त कर रहे थे. जवानों को सरहद पर गश्त के दौरान गांव रानिया के पास ड्रोन मूवमेंट का आभास हुआ. फिर जवानों ने आवाज की मूवमेंट पर ध्यान दिया तो चंद मिनटों में ही ड्रोन पाकिस्तानी सरहद में वापस लौट गया. इसके बाद इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया.

बीएसएफ ने बताया कि, सर्च के दौरान सरहद के पास पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी गई खेप मिली. पीले रंग की टेप में बंधी इस खेप पर एक पाइप नुमा लाइट लगी थी, ताकि भारतीय तस्कर को खेप ढूंढने में दिक्कत न हो. लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सयुंक्त अभियान में इसे जब्त कर लिया. हैरोइन की खेप को लैब में भेज दिया गया है.