जालंधर। सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों की पेंशन संबंधी समस्याओं-शिकायतों के निपटारे के लिए पेंशन अदालत लगाई जा रही है. अकाउंट जनरल दफ्तर पंजाब और चंडीगढ़ की ओर से जिला प्रशासकीय परिसर के बैठक हाल में 22 नवंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पेंशन अदालत लगाई जाएगी.

डीसी विशेष सारंगल ने बताया कि विधवा, फैमिली पेंशनरों सहित जिले का कोई भी पेंशनर अदालत में सुनवाई के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. उन्होंने कहा कि पेंशनर संबंधित विभाग के जिला दफ्तरों में भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है, जिसकी सुनवाई अदालत के दौरान की जाएगी.

पेंशनरों की शिकायतों का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में लगने वाली पेंशन अदालत में अपने या पारिवारिक पेंशन के मामले ला सकते हैं.