चंडीगढ़। शनिवार को बदलते मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है. अचानक हुई तेज बारिश और बदलते मौसम के कारण कई फ्लाइट के समय में बदलाव आया है. कुछ फ्लाइट देर से उड़ान भरी है, जिसके कारण पैसेंजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग एयरपोर्ट में फ्लाइट का रास्ता देखते नजर आए. वहीं कुछ को आवागमन में बड़ी दिक्कतें हुई.
बता दें कि श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने जाने वाली अधिकांश फ्लाइट ने भी देरी से उड़ान भरी और लैंड हुई. इसमें रात 1 बजकर पांच मिनट पर जयपुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट खराब मौसम के कारण देरी से अमृतसर पहुंची. इस कारण इस फ्लाइट को रिशेड्यूल किया और इस फ्लाइट ने रविवार सुबह 10.50 बजे उड़ान भरी.
इसी तरह सुबह की फ्लाइट में भी काफी बदलाव हुआ है. सुबह 6.45 पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 7.34 पर उड़ान भर पाई. इसके बाद 7.35 पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ने भी 8 बजे उड़ान भरी. वहीं रात 11.25 पर मलेशिया के लिए जाने वाली मलेशिया एयरलाइन की फ्लाइट ने भी दो घंटे की देरी से रात 1.20 पर उड़ान भरी. इसके अलावा भी कुछ अन्य फ्लाइट ने भी देरी से उड़ान भरी.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. बीते दिन और आज भी मौसम में कुछ बदलाव देखा जा सकता है. इसे लेकर पहले ही मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया था. पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा समेत छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, जिसका असर फ्लाइट के समय पर पड़ेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक