Punjab News: अमृतसर. लोकसभा चुनाव 2024 के इलेक्शन ड्यूटी पर पहुंचे कांस्टेबल द्वारा मारपीट की गई है सेक्टर ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है उसे सस्पेंड किया गया है.
मामले में भूपेंद्र सिंह निवासी गांव कोहला ने पुलिस को बताया कि उनकी ड्यूटी इलेक्शन में लगी है. वह बतौर सेक्टर ऑफिसर जंडियाला में तैनात किए गए हैं. उनकी ड्यूटी गांव गदली में लगी है. उन्हें सिक्योरिटी ऑफिसर लखिवंदर सिंह द्वारा फोन कर कहा गया के जल्द गांव गदली के सरकारी स्कूल में पहुंचे. उन्होंने कांस्टेबल हरप्रीत सिंह से कहा के उन्हें सरकारी गाड़ी में बिठाकर गांव गदली के सरकारी स्कूल में छोड़ आए. मगर हखीत सिंह ने उन्हें सरकारी गाड़ी में बिठाकर सरकारी स्कूल गांव गदली में पहुंचने से इनकार कर दिया. उनके साथ दुव्यवहार किया. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट पर उतर आया. उनके साथ गाली-गलौज किया. उन्हें पीटा और उनकी ऐनक उनकी सरकारी ड्यूटी में विधन डाला है.
थाना तरिसक्का में पुलिस द्वारा कांस्टेबल हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक