Punjab News : फिरोजपुर। जिला पुलिस ने नशे पर नकेल डालने के लिए सख्त एक्शन लिया है. शनिवार को 2 किलो 60 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर बूटा सिंह की 21 मरले की रिहायशी (54,53,450 कीमत) फ्रीज की गई है. वहीं पुलिस ने 19 केस संबंधित अथॉरिटी को अटैचमेंट के लिए भेजे हैं, जिनको अप्रूवल मिलने के बाद फ्रीज किया जाएगा. साथ ही 11 प्रॉपर्टी अटैचमेंट के केस पाइपलाइन में हैं, जिन्हें जल्द अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.

एसपी डी रणधीर कुमार ने बताया कि नशा तस्कर बूटा सिंह निवासी पोजोके उताड़ थाना ममदोट पर 2019 में हेरोइन बरामदगी मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं, साल 2023 में अब तक 5 तस्करों की 3 करोड़ 94 लाख 57 हजार 950 रुपये की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है. पुलिस ने इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के 467 केस दर्ज कर 575 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 62 किलो 402 ग्राम हेरोइन 162 किलो 600 ग्राम चूरा-पोस्त, 12 किलो 13 ग्राम अफीम, 1,02,510 नशीली गोलियां कैप्सूल, 1 किलो 480 ग्राम नशीला पाउडर, 147 किलोग्राम भांग, 41,91,420 रुपये की ड्रग मनी की बरामद की गई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें