चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की शानदार सेवाओं को मान्यता देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पंजाब पुलिस के उन अधिकारियों-कर्मचारियों के नामों का ऐलान किया गया, जिनको बहादुरी के लिए गैलेंट्री मेडल (जीएम), विलक्षण सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल ( पीएमडीएस) और शानदार सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल (एमएमएस) के साथ सम्मानित किया जाएगा. इनमें उन आला अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने पंजाबी गायक स्व. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई थी. Read More – तीसरी बार पिता बनेंगे CM भगवंत मान, कहा- मेरी बीवी 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं

एंटी गैंगस्टर फोर्स के डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़, डीएसपी दलबीर सिंह, एसआई राहुल शर्मा, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई बलजिंदर सिंह, एएसआई मलकीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदरपाल सिंह और मरहूम सीनियर कांस्टेबल मनदीप सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिए मेडल के साथ सम्मानित किया जाएगा. एजीटीएफ के चीफ एडीजीपी प्रमोद बाण और एआईजी इंटेलिजेंस-1 सवरनदीप सिंह को विलक्षण सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल दिया जाएगा. जिन अफसरों को शानदार सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल दिया जाएगा, उनमें जालंधर के डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क, विजिलेंस ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर शिकायत सेल दिग्विजय कपिल, मानसा के डीएसपी (सीआईडी) कुलदीप सिंह, डीएसपी पीआरटीसी जहां खेहलां गुरजीतपाल सिंह, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, एसआई गुलशन सिंह, एसआई राज कुमार (सीपी अमृतसर), एसआई राज कुमार (आईएस्टीसी कपूरथला), एसआई संजीव कुमार, एसआई रमेश चंद, एएसआई गुरविंदर सिंह, एएसआई बलबीर चंद, एएसआई दीपक कुमार, पलटेगा कमांडर अनीश शामिल हैं.