लुधियाना। एग्रीकल्चर पॉलिसी तैयार करने का काम लगभग हो चुका है. इस पॉलिसी को 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन के मौके पर जारी किया जाएगा. इसी दिन अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस भी मनाया जाता है. इस पॉलिसी की मदद से पंजाब की कृषि को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
यह बात वीरवार को कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में कही. वे यहां दो दिवसीय किसान मेले और गुरु अंगद देव वेटरनरी व एनिमल साइंसेस यूनिवर्सिटी में पशु पालन मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने चार प्रोग्रेसिव किसानों को सम्मानित किया. वहीं उन्होंने किसानों से बात की और खेती के मुद्दों पर उनकी राय जानी.
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मंदहाली छोटे किसान के लिए होती है और खुशहाली बड़े जमींदार के पास होती है. छोटे किसानों को साथ मिलाकर चलने और उनके विकास के लिए काम करना होगा. सम्मानित किए गए किसानों का उदाहरण दे कर उन्होंने कहा कि दिल में इच्छा होनी चाहिए तभी विकास किया जा सकता है. थोड़ी जमीन है तो छोटे स्तर पर साथ में डेयरी का काम किया जा सकता है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें