Punjab News: पंजाब से होकर गुजरने वाले विभिन्न नेशनल हाईवे पर अब टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को एक अप्रैल से बढ़ी हुई दर से टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. अब टोल से गुजरने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरों के अनुपात से टैक्स देना होगा.

वाहनों में टैक्स 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई दरें 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार पंजाब में नेशनल हाईवे पर बने टोल बूथों पर जहां पहले छोटे वाहनों का टैक्स 100 रुपए था, वह अब 105 रुपए हो जाएगा. बड़े वाहनों के 210 रुपए की जगह 220 रुपए वसूल होंगे.

लुधियाना-जगराओं मार्ग पर चौकीमान टोल प्लाजा, लुधियाना साउथ सिटी-लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा के अतिरिक्त बठिंडा-चंडीगढ़ मार्ग पर पांच, बठिंडा-अमृतसर मार्ग पर तीन और बठिंडा-मलोट मार्ग पर एक टोल प्लाजा समेत अन्य पर बढ़ी हुई दर से टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 6 महीनों में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम सहित नई तकनीक पेश करने की योजना बना रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-