बरनाला। नगर कौंसिल इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंस्पेक्टर हरबख्श सिंह ने एक युवक से शेड का नक्शा पास करने के बदले 25,000 रुपये मांगे थे. इंस्पेक्टर की 31 मार्च को रिटायरमेंट थी. इसके 8 दिन पहले ही वह रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. वहीं पटवारी के सहायक कर्मी को 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
विजीलेंस ब्यूरो बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि विजीलेंस ने नगर कौंसिल बरनाला के इंस्पेक्टर हरबख्श सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि रछपाल सिंह ने अपना सामान रखने के लिए हडिआया चौक में शेड बनाया हुआ था. इस इंस्पेक्टर ने शेड का नक्शा पास करने के एवज में 50,000 रुपए की मांग की थी, लेकिन फिर 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद युवक ने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग के पास दर्ज करवाई जिस आधार पर शुक्रवार को नगर काउंसिल बरनाला से इंस्पेक्टर हरबख्श सिंह को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया.
इसके अलावा विजिलेंस विभाग ने पटवारी के सहायक कर्मी को 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विभाग ने पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया है. आरोप की पहचान सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई है.
विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को केवल सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी भ्रष्टचार का केस दर्ज किया गया था और उसे 2 साल की सजा भी हुई थी. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता केवल सिंह ने जमीन के रकबे के बंटवारे को लेकर तहसीलदार मौड़ मंडी के पास बंटवारे का केस दायर किया था. कब्जा रिपोर्ट पटवारी जोधपुर पाखर को भेजने के संबंध में तहसील दफ्तर की तरफ से आदेश दिए गए थे. इस संबंध में शिकायतकर्त्ता केवल सिंह अपना रिकार्ड लेने पटवारी हलका जोधपुर पाखर गुरचरण सिंह के कार्यालय में गए थे और वहां पटवारी के सहायक और ड्राइवर सुखविंदर सिंह के साथ बातकर कब्जा रिपोर्ट देने संबंधी आवेदन दर्ज कराया.
दस्तावेज जल्द डिस्पैच करने के संबंध में चर्चा हुई तो सुखविंदर सिंह ने फोन कर केवल सिंह से 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने पूरी बातचीत रिकार्ड कर सबूत के तौर पर ब्यूरो के पास पेश की. ब्यूरो ने शिकायत की जांच की तो पाया गया कि आरोपी ने केवल सिंह से रिश्वत की मांग की थी. इसके आधार पर सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. थाना विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक