फरीदाबाद. शहर में साइबर ठगों का मकड़जाल फैलता जा रहा है. आए दिन लोगों के अकाउंट से रुपए साफ हो रहे हैं. ताजा मामला पंजाब के फरीदाबाद के सेक्टर-8 का है. यहां रहने वाले एक रिटायर्ड इंजीनियर को मेडिकल सामान ठीक कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेना भारी पड़ गया. ठगों ने संबंधित कंपनी का कर्मचारी बताकर एक एप डाउनलोड करा बैंक की निजी जानकारी हासिल कर दो अकाउंट से करीब 10 लाख रुपए साफ कर दिए. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सेक्टर-8 निवासी बी. सुगुमारन रिटायर्ड इंजीनियर हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके पास डॉ. मोरपेन का ग्लूकोमीटर है. खराब हो जाने के कारण उसकी मरम्मत कराना चाहते थे. उन्हें इसके लिए गूगल से मोरपेन कंपनी का एक मोबाइल नंबर मिला. उस पर संपर्क करने पर जवाब मिला कि हमारी तकनीकी टीम आपसे कुछ देर में संपर्क करेगी. कुछ देर बाद एक फोन आया और उसने मोरपेन कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने एपीके एप के नाम से लिंक भेजकर कहा कि इसे डाउनलोड कर ग्राहक सेवा फॉर्म भरना पड़ेगा. 6 रुपए का भुगतान भी करना होगा. उसके कहे अनुसार मैंने एप डाउन लोड कर लिया था और उसके कुछ देर बार उनके अकाउंट से पैसे निकल गए.