लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में गार्ड्स समेत 5 वर्करों को बंधक बनाकर लूट का मामला सामना आया है. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला मेहरबान के अधीन आते गांव नूरवाला इलाके में स्थित फैक्टरी का है. यहां गार्ड्स समेत वर्करों को बंधकर बनाकर लुटेरों ने लाखों का माल लूट लिया. लुटेरों ने माल ले जाने के लिए तीन चक्कर लगाए और पौने चार घंटे में वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया. Read More – पंजाब के 19 हजार स्कूलों में आयोजित की गई मेगा पीटीएम, 20 लाख अभिभावकों ने लिया हिस्सा
राजस्थान निवासी कारोबारी अरविंद शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी अरविंद सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्टरी है. उनकी फैक्टरी में दिन-रात काम चलता है. 13 दिसंबर की देर रात करीब 1 बजे उनकी फैक्टरी में दो गार्ड और तीन वर्कर मौजूद थे. इस दौरान पड़ोसी फैक्टरी जो कि बंद है, वहां से करीब 10 लोग हथियारों से लैस होकर फैक्टरी के अंदर घुस आए. उन्होंने आते ही सभी वर्करों और गार्ड को बंधक बना लिया. फिर एक लुटेरे ने मेनगेट का लॉक तोड़ दिया और टेंपो फैक्टरी के अंदर घुसा लिया. फिर करीब 25 लाख रुपए का सामान लूटकर ले गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक