अमृतसर। पंजाब के अमृतसर से बड़ी घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े बंदूक के दम पर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना कहीं और नहीं बल्कि एक बैंक में हुई है. Read More – Punjab News : सौतेले पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अमृतसर में आइसीआइसीआइ बैंक से पिस्तौल के बल पर 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. तरनतारन रोड पर स्थित इस बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि एक्टिवा में तीन नकाबपोश लुटेरे आए और बैंक के अंदर घुस गए. सबसे पहले उन्होंने कैश काउंटर में जाकर पैसों की मांग की और क्लार्क ने जैसे ही उसे मना किया तो उसने पिस्तौल लहर दी और दूसरे काउंटर में रखे पैसे को बैग में डालकर वहां से पैसे लेकर बाहर आ गया. इसके बाद तीन और लुटेरे बैंक के बाहर पिस्टल दिखाते हुए वहां से भाग गए.

यह सारी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है. फोरेंसिक टीम ने भी आरोपियों के फिंगर प्रिंट्स ओर अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं. डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा.