Punjab News: मोगा. पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर बेटे के लिए मौत साबित हुई. इस रिवॉल्वर से को साफ करते वक्त बेटे ने सेल्फी ली, लेकिन तभी अचानक गोली चल गई और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. पूरा मामला मोगा के धर्मकोट थानाक्षेत्र का है.

पंबाज पुलिस के मुताबिक 17 साल का किशोर अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहा था. इस दौरान मोबाइल पर सेल्फी लेने के चक्कर में रिवॉल्वर से गोली चल गई. पुलिस के मुताबिक गांव बाजेके के सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है. बेटा गुरविंदर सिंह (17) कोटईसेखां में डीएवी स्कूल में प्लस टू का छात्र था.

सोमवार शाम को बेटा लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहा था. इस दौरान बेटा रिवॉल्वर के साथ सेल्फी लेने लगा. तभी ट्रिगर पर अचानक हाथ लगने से गोली चल गई, जो सिर में लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया. कमरे से बाहर निकलकर देखा तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस इस मामले में परिजनों से और भी एंगल से पूछताछ कर रही है, जिसमें ये पता चले कि इसके अलावा इस मामले में कोई और बात तो नहीं है.