जालंधर। पंजाब के जालंधर से लगे गांव जौहला में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां बम नजर आया. आसपास के लोग सकते में आ गए. लोगों के मन में तरह-तरह का भय आ गया की क्या स्थिति बनने वाली है. आसपास के रहने वालों ने यह शंका जाहिर की कि यहां किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ है, ऐसे में पुलिस विभाग भी सकते में आ गया और स्पॉट में आ कर छानबीन करने लगे.
पुलिस को जहां पर बम जैसी वस्तु मिली थी वहां के आसपास एक किलोमीटर के घेरे में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. उस सामाग्री के आसपास मिट्टी की बोरियां डालकर उसे ढक दिया. बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची.
10 मिनट के भीतर जब उस वस्तु (बमनुमा) को खोलकर देखा तो पता चला कि वह महज एक तारों का ढेर था. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि पुलिस चुनाव के दौरान सावधानी रहे इसे लेकर मॉक ड्रिल कर रही थी, लेकिन बड़ी बात यह है कि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी और न ही किसी को भनक पड़ने दिया गया था.
इस बारे में एसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि चुनावों के दौरान सुरक्षा प्रणाली की जांच के लिए उन्होंने यह किया था. उन्होंने बताया कि सिर्फ दो अधिकारियों को छोड़कर यह किसी को नहीं मालूम था कि वहां पर मॉक ड्रिल हो रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक