Punjab News: सोशल मीडिया पर जालंधर की लड़की से पहचान हुई तो दोस्ती हो गई. लड़के ने लड़की को आइल्स कराकर विदेश भेज दिया और सारा खर्च खुद उठाया. लड़की भारत आई और शादी कर फिर विदेश लौट गई. जब पति ने खुद को बुलाने को कहा तो 35 लाख मांगे गए. पुलिस ने जांच के बाद पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है.
गांव डाला निवासी सुखदीप सिंह ने 27 मार्च को शिकायत में आरोप लगाया कि 2017 में उसकी सोशल मीडिया के जरिये गांव रेडवां जिला जालंधर निवासी मनदीप कौर से पहचान हुई थी. दोनों की फोन पर बात होने लगी. मनदीप को आइल्स कराकर विदेश भेजा, जिसमें 16 लाख रुपए लगे अप्रैल 2019 में मनदीप भारत आई और 27 अप्रैल, 2019 को शादी कर ली. 5 मई, 2019 को मनदीप कौर कनाडा लौट गई. पत्नी 2 माह तक अच्छे से बात करती रही, पर उसे विदेश बुलाने के लिए कहा तो पत्नी ने 35 लाख रुपए की मांग की.
थाना मैहना पुलिस के मुताबिक मामले की जांच डीएसपी क्राइम अगेस्ट वुमन एंड चाइल्ड को सौंपी गई. साढ़े 5 माह चली जांच के बाद आरोपी मनदीप पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.