जालंधर। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पावरकॉम) द्वारा रखरखाव और लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते रविवार को शहर के कई इलाकों में दिनभर बिजली सप्लाई बाधित रही। अचानक हुई इस कटौती से औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों से लेकर रिहायशी इलाकों के लोग तक पूरे दिन परेशान रहे।

फोकल प्वाइंट सबस्टेशन से संचालित 11 kV शंकरतावर, बुलंदपुर रोड, ड्रेन, राजा गार्डन, विवेकानंद, राम विहार, सत्यम और बाबा मंदिर फीडर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहे।

इन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा:

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एरिया, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन, राजा गार्डन, उद्योग नगर, बुलंदपुर रोड, गदाईपुर और आसपास के मोहल्ले।

इसके अलावा इंडस्ट्रियल 3 स्टार, रंधावा मसंद, गदाईपुर 2, सीड कॉर्पोरेशन और पायलट फीडर भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहे।

पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि यह शटडाउन जरूरी मरम्मत और लाइन रखरखाव के लिए किया गया था। शाम 5 बजे के बाद सभी फीडरों की बिजली सप्लाई को पूरी तरह बहाल कर दिया गया।