अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी ने ट्विटर को नोटिस भेजा है. दरअसल, कमेटी के नाम पर ट्विटर पर एक फेक अकाउंट बनाया गया है. इसमें एसजीपीसी की फोटो की जगह पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है. उस अकाउंट में किसी भी धर्म या धार्मिक संस्था के विरुद्ध नफरत फैलाने वाले पोस्ट डाले जा रहे हैं.

यह कानूनी नोटिस एसजीपीसी की 20 नवंबर 2023 को हुई कार्यकारिणी की बैठक के फैसले के तहत संगठन के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनबीर सिंह सियाली ने भेजा है. एडवोकेट सियाली ने अपने नोटिस में कहा है कि पैरोडी अकाऊंट की नीति के तहत एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से किसी भी धर्म या धार्मिक संगठन के खिलाफ घृणा फैलाना और प्रोत्साहित करना भारतीय दंड संहिता सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2001 और सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा कि, यह घटना सिखों की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए की जा रही है. इस नफरत भरे अभियान से समाज में आपसी भाईचारे को भी खतरा हो रहा है. इसलिए इसे तुरंत बंद किया जाए अन्यथा एसजीपीसी हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएगी. इस नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि जब सिखों की संवैधानिक संस्था एसजीपीसी का एक फर्जी/ पैरोडी एक्स अकाऊंट सामने आया तो मामला एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उठाया गया, लेकिन लिखित संचार में एक्स ने इसे रोकने से इनकार कर दिया.

एसजीपीसी के चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू इस बीच एसजीपीसी चुनाव से संबंधित वोटरों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. यह काम 29 फरवरी तक किया जाएगा. ग्रामीण वोटर्स अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पटवारी के पास जमा करवाएंगे और शहरी निवासियों को नगर काउंसिल या स्थानक अथॉरिटी के कर्मचारियों के पास अपने फॉर्म जमा करवाने होंगे. ये फॉर्म जिला प्रशासन की वेबसाइट www.barnala.nic.in. पर उपलब्ध हैं.

गौरतलब है कि एसजीपीसी चुनाव के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने वाला व्यक्ति केशधारी सिख होना चाहिए. दाढ़ी कटवाने वाला, शराब, बीड़ी-सिगरेट पीने वाला व्यक्ति रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकता है.