Punjab News: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पिछले 9 महीनों से पार्टी से दूर हैं. उनके भविष्य में फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इरादे स्पष्ट करते हुए वीडियो साझा किए हैं. सिद्धू ने पिछले 3 दिनों में 2 वीडियो साझा किए हैं.

तीन दिन पहले साझा किए गए एक 9 सेकंड के वीडियो में सिद्धू ने कहा है, “फन को कुचलने की कला सीखो, जनाब, सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते.” इसके साथ ही उन्होंने कुछ समय पहले एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर हीरा साफ है, तो अंधेरे में भी चमकता है. सूरज की रोशनी में भी कांच चमकता है.” उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए, जिनमें से कुछ ने लिखा, “भाजी इज़ बैक,” और किसी ने लिखा, “भाजी, आपके क्षेत्र को आपकी बहुत जरूरत है.”

कांग्रेस से बनाई दूरी

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस साल जनवरी से पंजाब कांग्रेस से दूरी बना ली थी. वे न तो कांग्रेस की किसी बैठक में शामिल हुए और न ही पार्टी के मंच पर नजर आए. लोकसभा चुनावों के दौरान भी वे पार्टी से दूर रहे और किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार नहीं किया.

पंजाब की राजनीति में दिलचस्पी

सिद्धू केंद्र की राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनकी दिलचस्पी पंजाब की राजनीति में अधिक नजर आ रही है. लोकसभा चुनावों से पहले मार्च महीने में उन्होंने पंजाब के तत्कालीन राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा था कि वे केंद्र की सेवा नहीं, बल्कि पंजाब की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे केंद्र में मंत्री बनना चाहते, तो 2014 में ही बन जाते. उस समय भाजपा उन्हें कुरुक्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार रही थी, लेकिन उन्होंने पंजाब के लिए वह पद छोड़ दिया.

क्रिकेट कमेंट्री में वापसी

सिद्धू ने इस साल 22 मार्च को क्रिकेट में वापसी की और IPL 2024 में कमेंट्री शुरू की. उन्होंने कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया. उनकी कमेंट्री सुनकर ऐसा नहीं लगा कि वे लगभग एक दशक से कमेंट्री से दूर थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का भी पूरा ख्याल रखा, क्योंकि उनकी पत्नी कैंसर से लड़ रही हैं.