मोगा। पंजाब के मोगा जिले में एक ननद ने उधार के पैसे मांगने पर पहले अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर दी. फिर अपने बेटे और देवर से गैंगरेप करवाया. पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

RAPE

मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना की एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी ननद बलवीर कौर मोगा के गांव घोलिया में रहती है. ननद ने कुछ समय पहले भाभी से 25 हजार रुपए उधार लिए थे. जब भाभी ने ननद से पैसे मांगे तो उसने भाभी को अपने घर यानी ससुराल में आकर पैसे ले जाने के लिए कहा. इस पर वह अकेली ननद के घर चली गई. रात 8:30 बजे ननद ने कहा कि वह आज रात को यहीं रुक जाए. खाना खाने के बाद ननद के साथ कमरे में सोने के लिए चली गई. फिर ननद ने अपने देवर राजू सिंह और बेटे गुरजोत सिंह को बुलाकर पहले मारपीट की और खुद बाहर चली गई. इसके बाद राजू और गुरजोत दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

एएसआई राज कौर का कहना है कि पीड़िता का अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के साथ-साथ सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन आरोपी घर से फरार हैं.