Punjab News: लुधियाना. पंजाब की भगवत मान सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार प्राइमरी स्कूल स्तर पर हॉकी प्रतियोगिताएं शुरु करने जा रही है.

इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न 23 जिलों से लड़के और लड़कियों की 46 टीमें भाग लेंगी. ये जिला प्राइमरी स्कूल हॉकी चैंपियनशिप 5, 6 और 7 दिसंबर को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. इससे भी अच्छी बात ये है कि ये प्रतियोगिता को सामान्य ग्राउंड में नहीं होगी, बल्कि 7 करोड़ की लागत से बने माता साहिब कौर स्पोर्ट्स स्टेडियम, जरखड़ के 7ए साइड एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड में होगी.

जिला लुधियाना के प्राइमरी स्कूलों के जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह जोधा ने बताया कि इस इससे पहले जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा समिति ने प्राथमिक विद्यालय के जिला हॉकी चैंपियन की सफलता के लिए जरखड़ स्टेडियम में ही प्रतियोगिता आयोजित की थी.

जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि 5 से 7 दिसंबर तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घवद्दी में हॉकी के अलावा हैंडबॉल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. इन राज्य स्तरीय खेलों में लगभग 1500 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे. राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय की खेलों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन राज्य स्तरीय खेलों का उद्घाटन हलका विधायक जीवन सिंह संगोवाल 5 दिसंबर को करेंगे.

बता दें कि पंजाब में हॉकी को काफी महत्व दिया जाता है. यही कारण है कि नेशनल हॉकी टीम में पंजाब के कई खिलाड़ी भी मौजूद है. पंजाब के सीएम भी कह चुके है कि निश्चित तौर जब किसी भी राज्य के इतने ज्यादा खिलाड़ी किसी स्वर्णिम टीम का हिस्सा हों, तो यह उस राज्य के लिए यह बहुत ही ज्यादा गौरव की बात है. ये बात उन्होंने तब कही थी जब एशियाई खेलों में भारत ने नौ साल बाद एशियाई खेलों में पदक जीता, जबकि कुल मिलाकर खेलों के महाकुंभ के इतिहास में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक था.