
Punjab News: लुधियाना. लुधियाना में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. डिप्टी कमिश्नर के तबादले के बाद अब पुलिस कमिश्नर भी बदले गए हैं. स्वपन शर्मा को लुधियाना का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं, हरमनबीर सिंह को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. हालांकि, पूर्व पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल की नई तैनाती को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.

चुनाव से पहले प्रशासनिक बदलाव
लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते पुलिस कमिश्नर के तबादले की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना का दौरा किया था, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया था.
कौन हैं स्वपन शर्मा?
स्वपन शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं और वर्तमान में डीआईजी रैंक पर कार्यरत हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर 1980 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धोग गांव में हुआ था. उनके पिता महेश चंद्र शर्मा सेना में कर्नल थे, जबकि मां वीना शर्मा गृहिणी हैं.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की और पहली नियुक्ति चौपाल, शिमला में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के रूप में हुई. हालांकि, नौ महीने बाद उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर 2009 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जॉइन की. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने पंजाब कैडर चुना और राज्य के विभिन्न जिलों में सेवाएं दीं.
गैंगस्टरों और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई
स्वपन शर्मा ने लुधियाना, राजपुरा, फाजिल्का, बठिंडा और कई अन्य जिलों में सेवाएं दी हैं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी 10 महीने तक काम किया. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने धोखाधड़ी और संगठित अपराध के मामलों की जांच की.
फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी रहते हुए उन्होंने शराब तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाए. उनकी सख्ती चर्चा का विषय बनी रही. दो बार AIG काउंटर-इंटेलिजेंस के रूप में काम करते हुए उन्होंने देश और विदेश में आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी की.
चार बार डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित
स्वपन शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चार बार डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उनका प्रशासनिक अनुभव और अपराध नियंत्रण में उनकी सख्ती उन्हें लुधियाना के लिए एक मजबूत पुलिस कमिश्नर बना सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक