बठिंडा। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन कानून में किए गए नए संशोधन के विरोध में पंजाब में तेल टैंकर चालक हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते अब फिर से पेट्रोल पंपों पर आज संकट के बादल मंडरा सकते हैं. इस कानून के विरोध में हरियाणा और पंजाब के ड्राइवरों ने अब माल ढुलाई में लगे वाहनों को जबरन रोकना शुरू कर दिया है. हालात यह है कि सैकड़ों ट्रक और अन्य वाहन पड़ोसी राज्यों में अटक गए है.
बता दें कि, बीते सप्ताह ट्रक और टैंकर चालकों की देशव्यापी हड़ताल के बाद केंद्र सरकार ने कानून पर विचार करने की बात कही थी. इसके बाद चालकों ने हड़ताल वापस ले ली, लेकिन सोमवार रात से पंजाब और हरियाणा में चालकों ने दोबारा विरोध शुरू कर दिया. चालकों के इस विरोध की जद में हिमाचल के ट्रक भी आ गए हैं. आलम यह है कि बीबीएन के उद्योगों से माल लेकर वाहन लोड कर दिल्ली, अंबाला, जालंधर और रोपड रवाना हुए ट्रकों को पड़ोसी राज्यों के गुस्साए ड्राइवरों ने बार्डर से लौटा दिया. ट्रक और टैम्पों को रोकने से बार्डर पर हिमाचली वाहनों की कतारें लग गई और वाहन अपने गतंव्य स्थानों पर नहीं पहुंच पाएं, जिससे बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ के कारखानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
टैंकर चालकों ने कहा कि पिछले दिनों तीन दिन की हड़ताल की गई थी, जिसके चलते सरकार के प्रतिनिधियों ने चालकों के साथ बैठक कर आश्वासन दिया था. सरकार ने अभी तक उक्त कानून में कोई भी चालकों के हक की बात नहीं की है. इसके चलते टैंकर चालकों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. जिले की पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल का कहना था कि तेल टैंकर चालकों के हड़ताल पर जाने से बुधवार तक पेट्रोल पंपों पर फिर से संकट आ सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक