Punjab News: कपूरथला. कपूरथला से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें यहां के मॉडर्न जेल में दो गुटों में गैंगवार हो गई. दोनों गुटों में हुई झड़प ने बड़ा रूप ले लिया और हालात खराब हो गए. इस गैंगवार में दोनों गुटों के चार हवालाती भी जख्मी हुए हैं. यह घटना लगभग 8 बजे बैरक नंबर 3/3 में बंद हवालातियों के बीच की है.
दोनों गुटों में हुए झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इन दोनों गुटों में पहले से ही कुछ-कुछ बातों को लेकर विवाद लगातार बना हुआ था जो बीती रात बढ़ गया. एक हवालाती को ज्यादा लगा है. उसकी हालत के चलते मेडिकल कालेज अमृतसइजर रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य हवालातियों को उपचार के बाद दोबारा जेल भेज दिया गया है. घटना में 4 हवालाती घायल हुए हैं. घायलों मे सिमरन जीत सिंह, विशाल, सुनील, और मुकेश है. मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने मुकेश को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. (Punjab News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक